Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra

Sonipat : राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने Gohana से विधानसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

राजनीति सोनीपत

Sonipat पहुंचे राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा(MP Ramchandra Jangra) ने सोमवार को गोहाना(Gohana) की नई अनाज मंडी(New Grain Market) में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने गोहाना(Gohana) से विधानसभा चुनाव लड़ने(contest the assembly elections) की अपनी इच्छा जाहिर की। जांगड़ा ने कहा कि अगर 2019 में उनको टिकट मिलती तो गोहाना सीट पर भाजपा की जीत निश्चित थी। 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जगबीर मिलक ने गोहाना सीट से जीत हासिल की थी। जांगड़ा ने 2014 में भी गोहाना से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे।

रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि उनको इस बात की टीस है कि वे गोहाना को मॉडल विधानसभा बनाने का सपना पूरा नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि अगर 2019 में पार्टी उनको टिकट देती तो यहां भाजपा की जीत पक्की थी। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको मौका मिलता तो वे गोहाना की तस्वीर और तकदीर बदल देते।

Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra -2

जांगड़ा ने कहा कि वे चाहते हैं कि 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा गोहाना से उनको चुनाव मैदान में उतारे। उन्होंने दावा किया कि चुनाव को लेकर हुए सर्वे में उनकी लोकप्रियता एकतरफा है और गोहाना से भाजपा क्लीन स्वीप करेगी।

प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिनसे प्रदेश का विकास हुआ है। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।

Rajya Sabha MP Ramchandra Jangra -3

बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई

हरियाणा में आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी के सवाल पर जांगड़ा ने कहा कि अब हरियाणा में किसी भी व्यापारी को कोई भी धमकी बदमाश नहीं दे सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बदमाशों के साथ शक्ति से निपट रही है और कोई भी कितना ही बड़ा बदमाश हो, हरियाणा में टिक नहीं सकेगा।

उन्होंने सोनीपत में हुए एनकाउंटर की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि बदमाशों और गुंडों को बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

अन्य खबरें