Bharat Bhushan Batra

भूपेंद्र हुड्डा ही बनते सीएम, इसमें भ्रमित करने वाली नहीं है: Bharat Bhushan Batra

राजनीति रोहतक

कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता है वह सांसद भी रहे हैं और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रही है। उनके बारे में किसी आदमी ने ओछी टिप्पणी की थी, जिसे सोशल मीडिया ने फैला दिया। यह घटिया मानसिकता है, भारतीय जनता पार्टी को उस आदमी की आलोचना करनी चाहिए थी, ना की अपनी पार्टी में आमंत्रित करना चाहिए था। यह बात रोहतक से कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक Bharat Bhushan Batra ने आज एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कही है।

गौरतलब है चुनाव के दौरान कुमारी शैलजा पर की गई जातीय टिप्पणी से माहौल काफी गर्मा गया था उस स्थिति को कांग्रेस को नियंत्रण करना काफी मुश्किल हो गया था। अब कांग्रेस पार्टी डैमेज कंट्रोल करने में जुटी हुई है। Bharat Bhushan Batra ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री बनने के मुद्दे को भ्रमित करना बताया था उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आती तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही मुख्यमंत्री बनते। इसमें भ्रमित करने वाली कोई बात नहीं है।

ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी की गई

उन्होंने रोहतक में विकास कार्य करवाने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार से सहयोग का अनुरोध किया है। वहीं विधायक
Bharat Bhushan Batra ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही थी, लेकिन मतगणना के समय दोपहर बाद अचानक सब कुछ बदल गया और कई बात ऐसी सामने आई जिसमें कि ईवीएम मशीनों में 99% बैटरी दिखाई दी उसे साफ प्रतीत होता है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़खानी की गई है क्योंकि जब भी कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस चलता है तो उसकी बैटरी खत्म होती है लेकिन उन ईवीएम मशीनों में बैटरी ज्यों की त्यों थी। चुनाव आयोग ने इस चीज को लेकर जवाब देना चाहिए।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *