हरियाणा में भाजपा की नई सरकार बनने के बाद विधानसभा का पहला सत्र जारी है। सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।
शपथग्रहण समारोह के दौरान, जब विधायक Vinesh Phogat की बारी आई, तो उन्होंने “जय जवान, जय किसान” और “जय हरियाणा” खेलते खिलाड़ी, लड़ते नौजवान, जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद सीनियर विधायक रघुवीर कादियान ने विनेश फोगाट से कुछ क्षण बात भी की।
वहीं, आज ही विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि पूरी संभावना है कि घरौंडा से विधायक हरविंदर कल्याण ही विधानसभा स्पीकर बनाए जाएंगे। हालांकि सेशन से पहले कालका से विधायक शक्तिरानी शर्मा के घर भी मिठाई बंटी है। शक्तिरानी अंबाला की मेयर रही हैं और पूर्व मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी हैं।
वहीं जींद से विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा व सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम में से एक को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है।