जुलाना से कांग्रेस विधायक और ओलिंपियन पहलवान Vinesh Phogat ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके ‘लापता’ पोस्टर को लेकर जवाब दिया है। जींद में मीडिया से बातचीत करते हुए विनेश ने कहा, “ये बहुत छोटी सोच है। अभी विधायक बने एक महीना हुआ है और ये लोग गुमशुदा की तलाश करने लगे। इनको हजम नहीं हो रहा कि एक लड़की ने जुलाना से पहली बार टिकट लेकर चुनाव जीता है। मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और अपनों के बीच रहूंगी।”
विधानसभा सत्र में गैरहाजिर रहीं
विनेश फोगाट हाल ही में हुए विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुई थीं, जिसकी वजह से उनके ‘लापता’ होने के पोस्टर वायरल हुए। विधानसभा सत्र के दौरान वह महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रचार में व्यस्त थीं। जब यह बात सार्वजनिक हुई, तो सोशल मीडिया पर उनके गुमशुदगी के पोस्टर साझा किए गए।
लोगों की समस्याएं सुनने का दिया आश्वासन
विनेश ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों से जुड़ी हुई हैं और उनकी समस्याएं सुन रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “अपने लोग आ रहे हैं, मैं उनकी बातें सुन रही हूं। यह सिलसिला जारी रहेगा। कोई भी काम होगा, उसे पूरा किया जाएगा।”
ओलंपिक और चुनाव का सफर
विनेश फोगाट मूल रूप से हरियाणा के चरखीदादरी जिले के बलाली गांव की निवासी हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण वह फाइनल से पहले बाहर हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन की और जुलाना से चुनाव जीतकर विधायक बनीं।
पोस्टर में क्या था?
वायरल पोस्टर में लिखा गया था, “जुलाना से विधायक विनेश फोगाट विधानसभा सत्र से गायब रहीं। अगर किसी को उनका पता चले तो सूचित करें।” इस पर विनेश ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि वह जुलाना में रह रही हैं और अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही हैं।