Maholi

Mohali में कोचिंग सेंटर पर दिनदहाड़े 5 राउंड फायरिंग, रिसेप्शनिस्ट को दिया धमकी पत्र

पंजाब

पंजाब के Mohali में आइलेट्स कोचिंग सेंटर पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की है। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह ने बताया कि दो युवक उनकी कोचिंग सेंटर पर आए थे। रिसेप्शन पर बैठी मेडम को एक लेटर सौंपा और कहां कि ये अपने सर को दे देना। जब कंपनी के मालिक ने वह लेटर खोला तो उसमें एक खोखा रंगदारी मांगी गई थी। साथ ही उस लेटर में खेड़ी गुर्जरा गैंगस्टर तिहाड़ जेल लिखा हुआ है और कहा है कि उनके बारे में फेसबुक और सोशल मीडिया में सारी जानकारी मिल जाएगी। लेटर में किसी को कुछ न बताने की धमकी दी गई है, आरोपियों ने कहा है कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगा तो वह अगला कदम उठाएंगे। जब मालिक कंपनी के बाहर गया तो आरोपियों ने गेट को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। बता दें कि आरोपियों का मुहं पूरी तरह से कवर था। पुलिस वहां लगे कैमरों से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य खबरें..