रोहतक जिले के MEHAM विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री BHAGWANT MANN ने कहा कि अरविंद केजरीवाल महम का भांजे हैं। यहां पर वो छुट्टियां में आते थे। अब इन बड़े बड़े LEADERS की छुटि्टयां करवाने आएंगे। विकास नेहरा युवा है और काम करने का जुनून है। इसलिए ऐसे आदमियों को विधानसभा में भेजो जो आपके लिए लड़े।
MANN ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में अंदर कर दिया, मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन और संजय सिंह को अंदर कर दिया। जिन्होंने अस्पताल और स्कूल बनाए उनको तो अंदर कर दिया। वही उन्होंने एक शेयर कहा कि हम वो पत्ते नहीं जो साख से टूटकर गिर जाएंगे, आंधियों से कह दो अपनी औकात में रहें।
उन्होंने कहा बीजेपी वाले हमारे युवाओं को रूस की सेना में भर्ती होने के लिए कहते हैं, जहां जंग चली हुई है। अरविंद केजरीवाल ने छोटे छोटे घरों से निकले बेटे बेटियों को एमएलए बना दिया, मंत्री बना दिया और मुख्यमंत्री बना दिया। हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश की राजनीति की दशा और दिशा बदल दी।
उन्होंने कहा कि हम राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आए, जनता की सेवा करने के लिए आए हैं। यदि हमारे शहीद पैसे कमाने की सोचते तो हम आजाद नहीं होते, उन्होंने देश के लिए कुर्बानी दी।
देश को आजाद हुए 78 साल हो गए लेकिन आज तक MEHAM के सीवरेज के ढक्कन पूरे नहीं हुए। क्योंकि इन पार्टियों ने लूटने के अलावा कुछ नहीं किया। इसलिए अब इनको सबक सिखाने का समय आ गया है।
मीडिया वाले कहते हैं कि आप सर्वे में नहीं आ रहे, मैं कहता हूं AAP सर्वे में नहीं सीधा सरकार में आती है। पंजाब में किसी ने नहीं कहा था कि 117 में से 92 सीटें आ जाएंगी। अब पंजाब में बीजेपी के 2 विधायक हैं चाहे तो विधानसभा में स्कूटर पर बैठकर जा सकते हैं।
मैं आपके बच्चों के लिए वोट मांगने आया हूं। हर घर में केजरीवाल हो, BHAGWANT MANN हो, हर घर में मनीष सिसोदिया हो तो बात बनेगी। हमने सभी को मौका देकर देख लिया। अब एक मौका अरविंद केजरीवाल मांग रहे हैं। AAP मांग रही है। ये पुरानी पार्टियों को आम आदमी पार्टी के नाम से धुआं निकल रहा है।
दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों में पढ़कर बच्चे बड़ी बड़ी नौकरियों पर जा रहे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में पैरासिटामोल की गोली से लेकर 50 लाख तक का ईलाज फ्री है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के दूसरी तरफ पंजाब है, सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बढ़िया बना दिया गया है। 840 मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं, 2 करोड़ लोग अभी तक वहां से दवाई लेकर ठीक हो चुके हैं। हरियाणा की बेरोजगारी की बात करें तो केंद्र सरकार की रिपोर्ट आई थी कि हरियाणा में बेरोजगारी की दर पूरे देश की दर से पांच गुणा ज्यादा है।
वहीं मुख्यमंत्री खट्टर कहते थे रूस की फौज में भर्ती हो जाओ। हरियाणा के युवाओं को बीजेपी ने अग्निवीर बनाने का काम किया। 18 साल का भर्ती होगा, 21 साल की उम्र में रिटायर हो जाएगा। युवाओं को भरी जवानी में रिटायर कर दिया। पंजाब में मात्र ढाई साल में बिना किसी रिश्वत के 45 हजार सरकारी नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूं। यदि नीयत साफ हो तो सबकुछ हो सकता है।