Amritpal singh

Punjab : खालिस्तान समर्थक का भाई गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला?

पंजाब देश

Punjab से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खालिस्तान समर्थक व असम से डिब्रुगढ़ जेल में NSA के तहत बंद अमृतपाल के भाई हरप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पता चला है कि उसके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हैरोइन की खेप बरामद हुई है। उक्त मामले की पुष्टि एस.एस.पी. अंकुर गुप्ता ने की है, जिनका कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी।

6690b46ff3cef amritpal singh brother 124326893 16x9 1

उधर अमृतपाल के पिता का कहना है कि कल से ही बेटा हरप्रीत गायब था, उसकी तालाश की जा रही थी, फोन भी बंद था। उनका कहना है कि कल से लग रहा था कि पुलिस कोई बड़ा मामला दर्ज करने की तैयारी में थी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें