baby

Punjab: मामूली कहासुनी के चलते मासूम पर डाला खौलता तेल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

पंजाब

Punjab के लुधियाना में एक दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक ने 10 महीने के बच्चे पर गर्म तेल डाल दिया। जिसके बाद मासूम बुरी तरह से झुलस गया। बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत में मासूम बच्चे के पिता शुभम कुमार ने बताया कि वह मोमोज बेचने के काम करता है। बीती रात एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ मोमोस खाने के लिए आया था। आधे मोमोस खाने के बाद वह मुझसे कहने लगे कि मोमोस ठंडे है। जब मैने उसे कहा कि मैं आपके लिए दूसरी प्लोट मोमोस बना देगा, तब वह ठंडे मोमोस को गर्म करने की जिंद करने लगे।

बताया जा रहा है कि उस युवक ने जबरदस्ती मोमोस तेल में डाल दिए, जब उसने इसका विरोध किया तो उसने इसकी रेहड़ी पलट दी। जिससे चारपाई पर सो रहे 10 महीने के बेटे पर गर्म तेल जा गिरा। इससे मासूम के हाथ और धाती बुरी तरह से जल गई। जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया। शुभम ने कहा कि यह व्यक्ति कई बार मोमोस खाने के लिए आया था और पैसे देने से इंकार कर देता था। पुलिस ने शुभम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और आगे की कार्यवाही में लगी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..