PUNJABFIRE

पंजाब के घर में मंदिर के दीये से लगी आग, कैमिस्ट की दम घुटने से मौत, सो रही पत्नी समेत 2 झुलसे

पंजाब

पंजाब के जालंधर में गुरुवार रात को घर में मंदिर के दीये के कारण आग लग गई। इसमें मेडिकल स्टोर के मालिक की मौत हो गई। हादसे में एक महिला समेत 2 लोग झुलस गए। घटना रात 1 बजे की है। जब आग लगी तो घर में धमाका हुआ। धमाकों की आवाज सुनकर तुरंत कर्मचारी बाहर निकले तो देखा कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा था। इसके बाद फायर बिग्रेड को सुचना दी गई।

बता दें कि मृतक की पहचान अतुल सूद के रूप में हुई है। हादसे के वक्त अतुल सूद बाथरुम में गए थे और वहीं फंस गए। दम घुटने से उनकी मौत हो गई। सूद अपनी पत्नी के साथ तीसरी मंजिल पर सो रहे थे। उनकी पत्नी को समय रहते बचा लिया गया। यह हादसा शहर के पॉश इलाके न्यू जवाहर नगर में हुआ। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग मंदिर में जलाए गए जोत से लगी थी।

आग बुझाने के बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम घर के बाथरूम में पहुंची तो वहां से अतुल का शव बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में अतुल की मौत का कारण दम घुटना लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद असली कारण पता चलेगा।

इस दौरान जब फायर विभाग की टीम पहुंची तो शीशे का एक हिस्सा टूटकर फायर ब्रिगेड कर्मचारी प्रभजोत सिंह के हाथ पर गिरा। जिससे वह घायल हो गया। मृतक अतुल तीन बच्चों का पिता था, जिसमें से उसकी एक बेटी ऑस्ट्रेलिया, बेटा कनाडा और दूसरी बेटी दिल्ली में है। जांच के लिए थाना-6 की पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंची।

अन्य खबरें पढ़ें….