पंजाब के लुधियाना में SI पर रिश्वत लेकर नशा तस्करों को छोड़ने का आरोप लगा है। STF के सब-इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने नशा तस्करों से मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ दिया। अभी इस मामले में पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर को पकड़ लिया है। सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
पुलिस ने STF के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने पत्रकारों के सामने डीएसपी विर्क का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों को छोड़ा हैं मैंने नहीं।
AIG स्नेहदीप शर्मा ने इस पूरे मामले में कहा कि आरोपी सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने कुछ नशा तस्करों को किसी अन्य लोकेशन से पकड़ा था और डीएसपी को लोकेशन बदलकर बताया था। उन्होंने कहा कि यह मामला संदिग्ध है। गिरफ्तारी होने के बाद अब वह डीएसपी पर झूठे आरोप लगा रहा है, क्योंकि डीएसपी ने ही इस मामले का खुलासा खुद किया है।