Bus full of passengers fell into ditch in Uttarakhand

Uttarakhand में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 36 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

उत्तराखंड

सोमवार सुबह के समय Uttarakhand के अल्मोड़ा में कूपी के पास एक यात्री बस खाई में गिरने से भीषण हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा के मारचूला क्षेत्र के पास हुआ। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी और करीब 45 से 50 यात्रियों से भरी हुई थी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहत बचाव टीमों द्वारा घायल यात्रियों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गाया है। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी, कुछ यात्री बस गिरने के दौरान बाहर गिर गए, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों को रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी और ऋषिकेश एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, हादसे का कारण चालक का बस पर से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश जारी है।

कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके। हादसे के चलते पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ (प्रवर्तन) अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अन्य खबरें