Sai temple of Panipat

Panipat के साईं मंदिर में देखने को मिला शिरडी जैसा नजारा, पालकी शोभायात्रा में जमकर झूमें श्रद्धालु

धर्म पानीपत


Panipat : श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर(Sai Baba temple) में गुरुपूर्णिमा का उत्सव(Celebration of Guru Purnima) बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह बाबा साईं नाथ के मंगल स्नान से हुई। इस अवसर पर बाबा की पालकी शोभायात्रा(Palki Shobha Yatra) सैक्टर 23 नरेश के घर से निकाली गईं, जो कि सैक्टर 24 और उझा रोड से होते हुए साईं मंदिर पहुंची।

शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु साईं भजनों पर झूमते हुए नजर आए। वहीं मंदिर पहुंचने पर पालकी का भव्य स्वागत प्रधान टीटू कालड़ा एवं कमेटी सदस्यों के साथ-साथ मंदिर में आए हुए भारी संख्या में भक्तों ने पुष्प वर्षा कर किया और बाबा की आरती उपरान्त विशाल भंडारे का वितरण किया गया।

Sai temple of Panipat - 2

इस मौके पर प्रधान टीटू कालड़ा, सत्यनारायण गुप्ता, कृष्ण गुलाटी, अजय शर्मा, प्रदीप वधवा, विन्नी कत्याल, राजिंद्र भटनागर, प्रदीप दुआ, सुभाष वर्मा, संजय कटारिया, धरीज नारंग, रामलाल हंस, सुमित हंस, दीपक दरबार, रवि बांगा, जतिन हंस आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

Sai temple of Panipat - 3

अन्य खबरें