Shyam Baba

Shyam Baba चुलकाना धाम में 2 फरवरी को बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी बसंत पंचमी

धर्म पानीपत हरियाणा

(समालखा/अशोक शर्मा) चुलकाना धाम मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर Shyam Baba के नए दिव्य वस्त्र भक्तों में वितरित किए जाएंगे। मंदिर समिति के प्रधान रोशन लाल छोककर और वृंदावन ट्रस्ट के सचिव हरीश बंसल ने बताया कि यह आयोजन 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से श्याम भक्त बाबा के दिव्य वस्त्र ग्रहण करने आएंगे।

प्राचीन परंपरा के अनुसार, श्याम बाबा के वस्त्र हर साल बसंत पंचमी पर बदले जाते हैं। पंचामृत स्नान के बाद बाबा को पीले रंग का अंतःवस्त्र पहनाया जाता है, जिसके ऊपर भव्य पोशाक और पीले फूलों से श्रृंगार किया जाता है। बाबा को विशेष रूप से पीले चावल का भोग लगाया जाता है। पुराने वस्त्र को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर भक्तों को दिया जाता है।

मंदिर समिति के अनुसार, यह मान्यता है कि जो भक्त बाबा के वस्त्र का एक अंश पाता है, उसे सौभाग्य और शांति का आशीर्वाद मिलता है। बाबा का वस्त्र घर में रखने से बीमारियां और परेशानियां दूर होने की संभावना बढ़ जाती है।

Whatsapp Channel Join

चुलकाना धाम की दिव्यता

चुलकाना धाम उत्तर भारत में माता वैष्णो देवी के बाद दूसरा ऐसा स्थान है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। पूरे भारत से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भक्त यहां आकर श्याम बाबा के दर्शन करते हैं और उनकी कृपा पाते हैं।

भव्य आयोजन की तैयारी

मंदिर मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया और मांगेराम पुजारी ने बताया कि बसंत पंचमी पर बाबा के नए वस्त्र पहनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए मंदिर समिति ने विशेष प्रबंध किए हैं।

श्रद्धालुओं का मानना है कि चुलकाना धाम की यात्रा उनके जीवन को सफल बनाती है। हर महीने लाखों श्रद्धालु यहां आकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं और श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

अन्य खबरें