130th Lord Jagannath Rath Yatra

जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य ने Puri की तर्ज पर निकाली 130वीं Lord Jagannath Rath Yatra, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

धर्म पानीपत

श्री जगन्नाथ मंदिर पंचायत अग्रवाल वैश्य पंचायत(Jagannath Temple Panchayat Agrawal Vaishya) पानीपत का 130वां भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा(130th Lord Jagannath Rath Yatra) महोत्सव आषाढ़ सूदी दूज संवत 2081 जगन्नाथ पुरी(Puri) की तर्ज पर प्रातकाल से ही भक्तों की भीड़(crowd of devotees) का जगन्नाथ मंदिर(Jagannath Temple) आने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्त घर से ही छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाकर मंदिर पहुंचे और जय-जय जगन्नाथ के जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ का भोग लगाया।

वहीं दोपहर के समय प्रभु जगन्नाथ को उनके गर्भ गृह से बाहर लाया गया और व्यास पीठ पर लगे झूले में तीनों बहन भाई को विराजमान कर नए वस्त्रों का श्रृंगार कर फूलों से सजाया गया। तत्पश्चात प्रभु को नगर भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सतीश गोयल, जगदीश जैन, शहरी विधायक प्रमोद विज, पूर्व पार्षद पति विजय सहगल, दशहरा कमेटी सनौली रोड प्रधान रमेश माटा, सनातन धर्म संगठन प्रधान कृष्ण रेवड़ी, सबको रोशनी फाउंडेशन विकास गोयल, रामलीला कमेटी कोषाध्यक्ष संजय बंसल, श्याम रस सेवा समिति प्रधान अमित गुप्ता सहित सभी अतिथियों का स्वामी मुक्तानंद महाराज एवं समिति पदाधिकारियों ने पगडी पहनाकर सम्मान किया।

130th Lord Jagannath Rath Yatra - 2

योगेश रत्न गुप्ता ने 108 ज्योत के साथ महाप्रभु की आरती की व भक्तों की भीड़ जयकारों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में समां बांध दिया। दृश्य देखकर सभी को प्रतीत हो रहा था कि मानों पुरी की जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग ले रहे हों। वहीं बाहर से आए बैंडों ने भी भगवान को सलामी दी। जगन्नाथ मंदिर पंचायत के संकीर्तन मंडल व महिला संकीर्तन मंडल ने पूरी यात्रा में भजनों की झड़ी लगाई। शोभा यात्रा अमर भवन चौक, धारी चौक, गुडमंडी बाजार, मेन बाजार, कलंदर चौक, श्रीराम चौक, किले के नीचे से होते हुए देवी मंदिर में पहुंची, जहां से माता रानी को नारियल चुनरी अर्पित कर वापिस जगन्नाथ मंदिर में आरती व महाप्रसाद के साथ सम्पन्न हुई।

130th Lord Jagannath Rath Yatra - 3

अन्य खबरें