Amla will fill your life with happiness

Miraculous Trick : जीवन में खुशियां भर देगा आंवला(Amla), खुद में समा लेगा नकारात्मक ऊर्जा(Negative Energy)

धर्म

Miraculous Trick : पौराणिक मान्यता है कि आंवला(Amla) के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। इसलिए अक्षय नवमी के दिन मनोकामना पूर्ति के लिए आंवले(Amla) के पेड़ की पूजा की जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि अक्षय नवमी पर आंवले(Amla) के कुछ खास उपाय आपके जीवन(Life) में खुशियां ला सकते हैं। इन उपायों से व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं से निजात मिलती है। नकारात्मक प्रभाव(Negative Energy) दूर होंगे।

बता दें कि हिंदू धर्म में कई पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है। कहते हैं कि अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ पूजा करने से सभी समस्याएं दूर होती हैं। इस दिन आंवले का पौधा लगाना शुभ माना गया है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती। साथ ही घर की सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

Amla will fill your life with happiness - 2

इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जाता है कि घर के आस-पास लगा आंवले का पौधा घर-परिवार को बुरी नजर से बचाता है और नकारात्मक ऊर्जा को खुद में समा लेता है। अक्षय नवमी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा और दान का खास महत्व बताया गया है। इस दिन आंवले का दान व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है और जीवन से सभी कष्टों को दूर करता है।

Whatsapp Channel Join

शुभ फलों की होगी प्राप्ति

अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा बेहद फलदायी होती है, लेकिन कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भी इसके प्रयोग से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि एकादशी पर नहाने के पानी में आंवले का रस डालकर स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।