Miraculous trick: Diya will open the locked lock of luck

Miraculous Trick : Diya खोलेगा बंद किस्मत का Lock, भाग्योदय की key

धर्म

Miraculous Trick : रोजाना दीपक(Diya) जलाने का शास्त्रों में महत्व बताया गया है। जिससे गृहस्थ जीवन में समृद्धि और खुशियां आती हैं। यहां इसके कुछ उपाय दिए गए हैं, जो कि आपकी बंद किस्मत का ताला(Lock) खोल देगा, क्योंकि दीया ही भाग्योदय की चॉबी(key) है।

बता दें कि दीपक(Diya) जलाने का महत्व हर दिन दीपक(Diya) जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। राहु-केतु के दोष से मुक्ति घर में सुबह-शाम अलसी के तेल का दीपक(Diya) जलाने से राहु-केतु के दोष दूर होते हैं। शनि प्रकोप से मुक्ति शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक(Diya) जलाने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। माता लक्ष्मी के सामने दीपक(Diya) जलाना हर रोज माता लक्ष्मी के सामने सात मुखी दीपक जलाने से धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। माता सरस्वती के सामने दीपक(Diya) जलाना बुद्धि व ज्ञान में वृद्धि के लिए हर रोज माता सरस्वती के सामने दो बत्तियों वाला दीपक जलाना चाहिए।

Miraculous trick: Diya will open the locked lock of luck - 2

गणेशजी के सामने दीपक जलाना गणेशजी के सामने तीन मुखी दीपक जलाने से घर में बरकत आती है और बच्चों की बुद्धि का विकास होता है। किचन में दीपक जलाना किचन में जहां आप पानी रखते हैं, वहां पर घी का दीपक जलाने से बुरी शक्तियों से मुक्ति मिलती है और नौकरी व व्यापार में अच्छी उन्नति होती है।

Whatsapp Channel Join

कर्ज से मुक्ति दिलाएगा तेल का दीपक

दरवाजे के ओर दीपक जलाना रोज शाम को दरवाजे के दोनों ओर तेल या घी का दीपक जलाने से परिवार में सुख समृद्धि बढ़ती है और आपसी सदस्यों में प्रेम बना रहता है। कर्ज से मुक्ति के लिए हर रोज तेल का दीपक जलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और धीरे धीरे नौकरी व व्यापार में उन्नति होती है।

भगवान भैरव करेंगे सभी डर दूर

अनजान डर और शत्रुओं से रक्षा करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को भगवान भैरव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाने से आपके सभी डर दूर होते हैं और आसपास सुरक्षा कवच बन जाता है। मान-सम्मान में वृद्धि के लिए हर रोज सुबह सूर्य देव को जल का अर्ध्य देने के बाद देसी घी का दीपक जलाकर सूर्य भगवान की आरती करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

    अन्य खबरें