Orange Cap In IPL 2024

Orange Cap In IPL 2024 : ऑरेंज कैप की रेस में कोहली के साथ-साथ हिटमैन भी टॉप पर पहुंचे

Sports IPL 2024

Orange Cap In IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एमआई वर्सेस सीएसके मुकाबले में शतक जड़ ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों मे अपनी जगह बना ली है। हिटमैन ने चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 11 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली हालांकि वह मुंबई इंडियंस की जीत दिला पाए। आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा के नाम कोहली, रियान पराग और संजू सैमसन के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गए है।

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में यह 261 रन 52.20 की औसत और 167.31 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए है। हिटमैन का नाम उन तीन खिलड़ियों की सूची से जुड़ गया है जिन्होंने इस सीजन शतक जड़ा है। बता दें आईपीएल 2024 में अभी तक कुल तीन शतक लगे है रोहित से पहले विराट कोहली और जोस बटलर यह कारनामा कर चुके है। ऑरेंज कैप के लीडर बोर्ड में विराट कोहली का फिलहाल राज है। किंग कोहली 319 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर है। कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज अब तक 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रनों का अंतर अब 58 रनों का अंतर रह गया है।

 वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे 242 रनों के साथ 6ठे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 224 रनों के साथ 8वें ईशान किशन 184 रनों के साथ 15वें पायदान पर पहुंच गए है। वहीं बात आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की करें तो युजवेंद्र चहल 11 विकेटों के साथ इस सूची के टॉप पर है। एमआई के जसप्रीत बुमराह को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक भी विकेट नहीं मिला जिस वजह से वह 10 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर बने हुए है। पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में इनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान, कगिसो रबाड़ा और खलील अहमद शामिल है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *