पेरिस ओलंपिक खेल अबकी बार काफी दिलचस्प होने वाले है। इन खेलों की शुरूआत 26 जुलाई (2024) से शुरू होगे जब कि 11 अगस्त को खत्म होगें। इन खेलों के शुरू होने से पहले (BCCI) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम घोषणा करी है कि वे भारतीय एथलीट्स की मदद के लिए 8.5 करोड़ रुपए देगा। जय शाह ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की है।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक पोस्ट शेयर हुए लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों का समर्थन करेगा। हम ओलंपिक अभियान के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपए दे रहे हैं। हमारे पूरे दल को हमारी शुभकामनाएं।
ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट्स लेंगे हिस्सा
जानकारी के लिए बता दें इस बार भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है। इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। भारत की तरफ से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए 117 एथलीट्स के दल में 70 पुरुष और 47 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। एथीलट्स के अलावा 67 कोच और 72 सपोर्ट स्टाफ का दल भी पेरिस ओलंपिक एथलीटों की मदद के लिए गया है।
ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक जीते 35 पदक
100 साल से पुराने ओलंपिक इतिहास में भारत ने कुल 35 पदक जीते हैं, जिसमें 10 स्वर्ण, 9 रजत और 16 कांस्य शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 23 पदक जीते हैं, जिनमें से 15 पदक पुरुषों ने और 8 पदक महिलाओं ने जीते हैं। भारतीय हॉकी टीम ने 12 पदक जीते हैं, जिनमें से 8 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 3 कांस्य पदक हैं।