MS DHONI

IPL 2024 MS Dhoni : धोनी की झलक के लिए फैन्स ने तोड़ दिए स्टेडियम में लगे बैरिकेड्स, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

IPL 2024 खेल

IPL 2024 MS Dhoni : आईपीएल मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा है कि 5 अप्रैल को सनराइडर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में महेंद्र सिंह धोनी के दीदार के लिए क्रिकेट फैन्स ने हैदराबाद स्थित उप्पल स्टेडियम में प्रवेश के लिए बैरिकेट तोड़ दिए। इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लिया।

महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी इस आइपीएल सीजन में फैन्स के सिर पर चढ़कर बोल रही है। 42 साल के धोनी जहां जा रहे है, फैन्स उनका पलकें बिछाकर स्वागत कर रहे है। 5 अप्रैल को हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया, पर धोनी के लिए इस मैच के शुरु होने से पहले ही अलग लेवल की फैन फॉलोइंग देखने को मिली। जहां थाला के प्रशंसको ने स्टेडियम में घुसने के लिए बैरिकेड तोड दिए। बाद में पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया।

MS DHONI IPL MATCH
MS DHONI IPL MATCH

दरअसल आईपीएल के वैध टिकट होने के बावजूद प्रशंसको को प्रवेश नहीं मिलने से उप्पल स्टेडियम के बाहर तनाव फैल गया। स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब निराश प्रशंसकों ने गेट नंबर 4 के पास बैरिकेड तोड़ दिए।

Whatsapp Channel Join

इसके बाद पुलिस और फैन्स के बीच मामूली झड़प हुई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी इसे लेकर वायरल हो रहे है। इस मैच में धोनी एक बार फिर अंत में उतरे और महज 1 रन बनाया, लेकिन जब उनकी एंट्री स्टेडियम में हुई तो शोर देखने के लायक था।

क्या हुआ चेन्नई और हैदराबाद के मैच में

हैदराबाद में पांच अप्रैल को कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्र कुमार सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 28 रन दिए। इस बीच वहीं कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट दोनों ने अपने 4 ओवर्स में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

msdhoni 1683448769

इसके बाद एडेन मार्कराम के अर्धशतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 12 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से मात दी। चेन्नई सुपरकिंगस को पांच विकेट पर 165 रन पर रोकने के बाद सनराइजर्स की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल क लिया। सनराइजर्स की चार मैचो में यह दूसरी जीत रही।

अन्य खबरें