Virat Kohli remains on top in Orange Cap race

IPL 2024 : ऑरेंज कैप रेस में विराट कोहली टॉप पर बरकरार, रियान पराग ने संभाला दूसरा नंबर

IPL 2024 Sports

IPL 2024 : विराट कोहली ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर बरकरार है। अब तक विराट कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की एवरेज से 316 रन बनाए है। वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे नंबर पर काबिज है। रियान पराग ने 5 मैचों में 87.00 की एवरेज से 316 रन बनाए है।

वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंदों पर 76 रन बनाने वाले राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग दूसरे नंबर पर काबिज है। रियान पराग ने 5 मैचों में 87.00 की एवरेज से 261 रन बनाए है। इस तरह विराट कोहली और रियान पराग के बीच 55 रनों का फासला है। इसके बाद तीसरे नंबर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के नाम 6 मैचों में 51.00 की एवरेज से 255 रन दर्ज है।

संजू सैमसन चौथे नंबर पर काबिज

riyan parag

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चौथे नंबर पर काबिज है। संजू सैमसन ने 5 मैचों में 82.00 की एवरेज से 246 रन बनाए है। इसके बाद पांचवें नबर पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन है। अब तक साई सुदर्शन 6 मैचों में 37.67 की एवरेज से 226 रन बना चुके है। इस तरह आंकड़ें बताते है कि ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों में सारे भारतीय है। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरी क्लासेन 5 मैचों में 62.00 की एवरेज 5 मैचों में 62.00 की एवरेज से 186 रन बनाकर छठे नंबर पर काबिज है।

ऑरेंज कैप की रेस में युजवेन्द्र चहल टॉप पर

riyan parag 1711995374

वहीं युजवेन्द्र चहल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है। युजवेन्द्र चहल के नाम 5 मैचों में 13.20 की एवरेज से 10 विकेट दर्ज है। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 मैचों में 14.22 की एवरेज से 9 बल्लेबाजों को आउट किया है। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह 5 मैचों में 8 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है। जबकि गुजरात टाइंटस के मोहित शर्मा 6 मैचों में 8 विकेट के साथ चौथे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद 5 मैचों में 7 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर है। इस तरह पर्पल नंबर पर है। भारतीय गेंदबाजों का दबदबा है। पर्पल कैप रेस में टॉप-5 गेंदबाजों में 4 भारतीय है। जबकि एकमात्र विदेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *