➤ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद से हुए थे चोटिल, 6 हफ्ते का आराम जरूरी
➤ BCCI सूत्रों ने खबर की पुष्टि की, साई सुदर्शन के साथ की थी 72 रन की साझेदारी
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूज़ एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन चोट लगी थी, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दाहिने पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ है। स्कैन रिपोर्ट में यह फ्रैक्चर स्पष्ट रूप से दिखा है और डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम छह हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है।


ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में चोटिल हुए थे। इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर एक स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत इसे रिवर्स स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर सीधे उनके जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, हालांकि अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया।

गेंद लगते ही पंत दर्द में कराहते हुए नजर आए। तुरंत फिजियो टीम उन्हें देखने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ और जब उनका जूता खोला गया तो उनके पैर में सूजन साफ दिखाई दे रही थी। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। पंत उस समय 37 रन के स्कोर पर थे और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी।

BCCI ने बुधवार को चोट लगने के बाद पंत को स्कैन के लिए भेजे जाने की जानकारी भी ट्वीट के जरिए दी थी, लेकिन अब फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है, जिससे वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर जब सीरीज निर्णायक मोड़ पर है।