VIRAT KOHLI

Virat Kohli Record : IPL मैच के पहले ही दिन कोहली का विराट रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में 12 हजार बनाने वाले पहले भारतीय

IPL 2024 खेल

Virat Kohli Record : आईपीएल 2024 के पहले मैच में विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 12,000 रन पूरे किए हैं, जो कि भारतीय क्रिकेटर के लिए पहली बार है। उनकी टीम यह मैच हारी, लेकिन उनका रिकॉर्ड सभी के दिलों को जीत रहा है। अब तक, विराट कोहली ने 377 मैच खेले हैं और इससे अधिक रन बनाए हैं।

उनकी औसत 41.21 है और उन्होंने 8 शतक और 91 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। विराट कोहली दुनिया के तीसरे सबसे तेज रन बनाने वाले टी20 खिलाड़ी हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, और डेविड वॉर्नर के पास था।

mpbreaking08777027 1200x675 1

फाफ डू प्लेसी इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के पहले मुकाबले में 23 गेंदों पर 35 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। फाफ ने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। डू प्लेसी ने अपनी शानदार पारी के दौरान 8 चौके जमाए।

Whatsapp Channel Join

22 03 2024 viratt20runs

फाफ डू प्लेसी का विकेट गिरने के बाद आरसीबी को लगातार दो और झटके लगे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रजत पाटीदार बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले चलते बने। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने भी आरसीबी के फैन्स को बेहद निराश किया और पहली ही गेंद पर दीपक चाहर का शिकार बने।


  • अनिल विज: पढ़िए एसबीआई में नौकरी छोड़ कैसे बने राजनीतिक गलियारों के ‘गब्बर’

  • नए संसद भवन में पहली बार 20 जुलाई को बैठेंगे सभी दलों के सांसद, सरकार ने की मानसून सत्र की घोषणा

  • ‘आदिपुरुष’ में सीता पर नया विवाद, फिल्म मेकर्स को हटाना पड़ा डायलाॅग

  • साहब हाथ जोड़ती हूं, हमारा घर मत उजाड़ो… फिर भी नहीं माने अफसर और…

  • राजकुमार राव : मां के कहने पर इस ऐक्टर ने बदला अपना नाम, हाॅरर काॅमेडी फिल्म ने बनाया स्टार

  • रणदीप हुड्डा : डाॅक्टर, इंजीनियर परिवार से निकले इस ऐक्टर ने ठेठ हरियाणवी अंदाज से बनाई अपनी पहचान

  • बिपरजाॅय का हरियाणा इफेक्ट, येलो अलर्ट के बीच मौसम हुआ सुहाना

  • जूही चावला: ऐक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी है इस ऐक्ट्रेस का अच्छा खासा दखल, किंग खान हैं पार्टनर

  • गीत और हनुमान चालीसा पाठ के साथ संपन्न हुआ गीता परिवार का बाल संस्कार शिविर

  • विश्व शांति के संदेश के साथ संपन्न हुई पीस वाॅक