Haryana Sports

Haryana की Kabaddi Team ने 22 साल बाद जीता Champion का खिताब, महाराष्ट्र के अहमदनगर में हुई 70वीं नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप

Kabaddi खेल

हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में जीत दर्ज करवाकर 22 साल बाद चैंपियनशिप का खिताब जीता है। बता दें कि 70वीं पुरुष नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 मार्च तक महाराष्ट्र के अहमदनगर में किया गया। जिसमें हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम का नेतृत्व राजेश ने किया। वहीं चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर टीम में खुशी का माहौल है। विजेता ट्रॉफी जीतकर टीम ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नसीब जांघू ने बताया कि हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने क्वार्टर फाइनल में सर्विसेज की टीम को (30-27) के अंतर से हराया। वहीं सेमी फाइनल में महाराष्ट्र को (38-37) के अंतर से हराकर अपनी जीत दर्ज करवाई। इसके बाद इंडियन रेलवे को फाइनल में (34-31) के अंतर से हराते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस सफलता पर राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने खिलाड़ियों को अपना बधाई संदेश प्रेषित किया है। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गर्व की बात है।

वहीं हरियाणा पुरुष कबड्डी टीम की इस उपलब्धि पर एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल, कोषाध्यक्ष अनिल राठी, उपाध्यक्ष धरेंद्र मलिक, उपसचिव कुलदीप पहल, पूर्व कोषाध्यक्ष बलबीर पहल, धर्मबीर मलिक, सुखपाल, सोनू कोच, विनोद कोच, कृष्ण श्योराण, सुरेंद्र चहल, दादरी कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश फोगाट, भीम अवॉर्डी सुरजीत नारवाल, द्रोणाचार्य अवॉर्डी बलवान सिंह, द्रोणाचार्य अवॉर्डी कृष्ण हुड्डा, अर्जुन अवॉर्डी अनूप कुमार, अर्जुन अवॉर्डी संदीप नारवाल, वीरेंद्र फोगाट गामड़ी, कोच बलवान सिंह दहिया, सन्नी कोल्हड़ रावलधी, हंसराज फोगाट, नवदीपक डाला, कर्मबीर नांधा, भूमित डाला, मनजीत बाढ़डा, सुरेंद्र जांगड़ा, कृष्ण महेंद्रगढ़ ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इनके अलावा पूर्व सरपंच अशोक रावलधी, बबली मौड़ी, अजीत फोगाट, लोकेश सैनी, दीपक सैनी, सुरेंद्र चहल, राजेश हिसार, रामपाल गुड़गांव, भूमित सांगवान, जितेंद्र उर्फ चिंटू और सभी जिला पदाधिकारियों ने कैप्टन राजेश नरवल, खिलाड़ी आशु मलिक, मोहित गोयत, अक्षय राठी, नितिन धनखड़, कृष्ण धुल, जयदीप दहिया, मोहित नांदल, नितिन दलाल, विशाल लाठर, उपेंद्र, मोहित और कोच सुरजीत सिंह नरवाल, डिप्टी डायरेक्टर हरियाणा स्पोर्ट्स, कोच नसीब जांघू को बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक लगन व मेहनत से अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।