indvsnz

IND VS NZ: अपने ही घर में भारतीय क्रिकेट टीम का सूपड़ा साफ, इंडिया की शर्मनाक हार पर भड़के सचिन

खेल Cricket

IND VS NZ सीरिज में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला भी जीत लिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय खिलाड़ियों के अप्रोच पर सवाल उठाए हैं। टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद सचिन भी गुस्से में हैं।

शुरु के 8 ओवर में टीम इंडिया के 29 रन पर 5 विकेट गिर गए। यहां से ऋषभ पंत ने लड़ाई की। हालांकि अंपायर के विवादित फैसले पर वह आउट हुए। भारत की पारी 121 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने मैच को 25 रन से अपने नाम किया। यह भारत में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा टारगेट है। कोई भी विदेशी टीम भारत में चौथी पारी में 200 से कम का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई थी।

टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से फ्लॉप रहे। टीम इंडिया की इस बाहर में इन दोनों का अहम रोल रहा है. गेंदबाजी में टीम इंडिया के टॉप स्पिनर आर अश्विन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। कोहली और रोहित घरेलू मैच खेले बिना टेस्ट सीरीज में उतरे थे। इनके पास दलीप ट्रॉफी में प्रैक्टिस का अच्छा मौका था लेकिन इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई।

Whatsapp Channel Join

Read more news…