Haryana's boxers

अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन, Haryana के बॉक्सर्स ने लहराया परचम

Sports Boxing रोहतक हरियाणा

अमेरिका में आयोजित अंडर-19 बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 पदक जीतकर विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता में Haryana के रोहतक के साईं सेंटर के 10 बॉक्सर्स ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। आज रोहतक साई सेंटर में इन सभी पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया।

भारतीय महिला अंडर-19 बॉक्सिंग टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम ने 17 पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोच ने बताया कि रोहतक साईं सेंटर के कुल 11 खिलाड़ियों में से 10 ने पदक जीते हैं, जिनमें दो गोल्ड, पांच सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

ओलंपिक 2028 में मेडल की उम्मीद

अमनप्रीत कौर ने कहा कि 2028 के ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर्स से पदक की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भले ही पेरिस ओलंपिक में थोड़ी निराशा हाथ लगी हो, लेकिन 2028 के ओलंपिक में भारतीय बॉक्सर्स अपना दमखम दिखाएंगे, और रोहतक साईं सेंटर के बॉक्सर्स का भी इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

गोल्ड मेडलिस्ट पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी का लक्ष्य ओलंपिक

गोल्ड मेडल जीतने वाली पार्थवी ग्रेवाल और वंशिका गोस्वामी ने बताया कि अमेरिका में आयोजित इस प्रतियोगिता में कई देशों ने हिस्सा लिया था और यह उनके लिए एक बड़ा सीखने का मौका था। उन्होंने रोहतक साईं सेंटर में दी गई ट्रेनिंग को अपने गोल्ड मेडल जीतने की वजह बताया। दोनों खिलाड़ियों का लक्ष्य अब 2028 ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर पदक जीतना है, और वे इसके लिए अपनी तैयारी में जुट गई हैं।

अन्य खबरें