(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा के विधायक Manmohan Bhadana ने मंगलवार को अपने निवास करहंस पर सभी विभाग के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। मनमोहन भड़ाना ने इस बैठक में हलके में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही हलके की समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई।
समालखा के विधायक बनने के बाद ये कोई पहली बड़ी अधिकारिक बैठक थी, जिसमें विधायक भड़ाना ने एसडीएम, डीएसपी व पीडब्ल्यूडी विभाग और बीडीपीओ विभाग से सभी अधिकारियों के साथ बातचीत की। साथ ही आदेश दिया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों को धरातल पर पूरी तरह से लागू किया जाएं। समस्या का मौके पर निपटारा किया जाए।
समय से सभी कामों को पूरा किया जाए
विधायक भड़ाना ने इससे पहले भी सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को कह चुके है कि सरकार द्वारा चलाई जा सभी स्कीमें तुरंत प्रभाव से लागू होनी चाहिए। उन्होंने अधिकरियों से कहा समय से सभी कामों को पूरा करें ताकि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। हमारा उद्देश्य है कि समालखा को प्रदेश के स्वच्छ और आधुनिक शहरों में शामिल किया जाए, जहां नागरिकों को एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिले।
साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में जितने भी विकास कार्य चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा विधायक ने सरपंचों व ग्राम पंचायतों के अधूरे पड़े विकास कार्यों के बारे जानकारी ली।उन्होंने कहा विकास कार्यों में प्रयोग घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी नरेंद्र सिंह,तहसीलदार ललिता के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।