Manasi Lathar

Manasi Lathar ने अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

Sports Wrestling जींद

जुलाना के लजवाना कलां गांव की Manasi Lathar ने अम्मान, जॉर्डन में चल रही अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। उनके गांव में खुशी का माहौल है। मानसी लाठर ने इससे पहले एशियन चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था।

मानसी के ताऊ सतीश पहलवान ने बताया कि मानसी बचपन से ही खेलों के प्रति जागरूक रही हैं। मानसी के परिवार में तीन कुश्ती के कोच हैं। उनके पिता जयभगवान लाठर साई के कोच हैं और 20 बार इंडिया पुलिस के मेडलिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहलवानी की है और स्वेच्छा से सीआरपीएफ से एएएसपी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। मानसी लाठर के परिवार ने अब तक 4 राष्ट्रीय और 3 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दिए हैं। मानसी की मां सीमा लाठर भी एक कुश्ती कोच हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *