Manu Bhaker

Manu Bhaker ने रचा इतिहास, 1 ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली बनी पहली भारतीय

खेल Athletics Shooting हरियाणा की शान

भारत की स्टार शूटर Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो मेडल जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह मनु भाकर का पेरिस ओलंपिक में दूसरा मेडल है। इसके साथ ही, मनु भाकर ओलंपिक इतिहास में एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। पहले, उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

मनु भाकर और सरबजीत सिंह ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया के ली वोन्हो और ओह ये जिन को 16-10 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। ओलंपिक इतिहास में मनु भाकर से पहले केवल दो भारतीय खिलाड़ी ही ऐसे थे जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। कुश्ती में सुशील कुमार ने 2008 और 2012 में मेडल जीते थे, और शटलर पीवी सिंधु ने 2016 और 2020 में मेडल जीते हैं।

Manu Bhaker 10

इससे पहले मुकाबले में भी जीता ब्रॉन्ज मेडल

Whatsapp Channel Join

मनु भाकर ने इससे पहले 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाया था। पेरिस में जीते अपने पहले ब्रॉन्ज के साथ ही मनु ने मेडल टैली में भारत का खाता खोला था। अब पेरिस में मिली पहली कामयाबी के 48 घंटे बाद मनु भाकर ने एक और ब्रॉन्ज अपने नाम कर इतिहास रचा है।

Read More