Rohtak: सर्व खाप पंचायत का विनेश फोगाट को ‘गोल्ड मेडल’ से सम्मान, ओलिंपिक्स में साजिश पर दिया बड़ा बयान

Sports Wrestling बड़ी ख़बर राजनीति रोहतक हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

Rohtak में आज सर्वखाप पंचायत ने पहलवानएवं ओलिंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सर्वखाप पंचायत ने मंच से कहा कि विनेश फोगाट के साथ धोखा हुआ और साजिश के तहत उन्हें मेडल नहीं मिला। वहीं विनेश फोगाट ने सर्वखाप पंचायत के ‘सम्मान’ के सम्मान में अपने भाषण में कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए उनकी लड़ाई अब शुरू हुई है। इस दौरान बड़ा बयानदेते हुए, उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में उनके साथ साजिश हुई है या नहीं समय आने पर सब बता दूंगी।

gcgcghh

शुद्ध स्वर्ण मेडल से किया गया विनेश का सम्मान

विनेश फोगाट के ओलिंपिक में मेडल न हासिल कर पाने के चलते, सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। सर्वखाप पंचायत ने शुद्ध सोने का मेडल सम्मान स्वरूप विनेश को दिया है। वहीं सर्वखाप  पंचायत के पदाधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि विनेश फोगाट के साथ अन्याय हुआ है जो सरकार ने पैरवी नहीं की, लेकिन खाप विनेश फोगाट का सम्मान करती है। इसलिए उन्होंने पूरे हरियाणा, उत्तर प्रदेश व दिल्ली से खाप प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया है।

तो वहीं विनेश फोगाट ने भी अपने भाषण में इशारों इशारों में बृजभूषण शरण पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई बेटियों के लिए हमेशा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई का अंत नहीं बल्कि लड़ाई की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं। विनेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह भी बताया की सर्वखाप पंचायत ने जो उन्हें सम्मान दिया है उनका वह सम्मान करते हैं। उन्होंने मैट पर वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिलहाल वह इस बारे में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ साजिश हुई है या अन्याय समय आने पर सब बताया जाएगा। गौतलब है कि नांदल भवन में सर्वखाप पंचायत ने विनेश फोगाट का सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *