Sakshi Malik

विनेश फोगाट के कांग्रेस जॉइन करने पर Sakshi Malik का बयान; बोली- मेरे पास भी ऑफर आया था लेकिन…

खेल राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर Sakshi Malik ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है। हमें कहीं न कहीं त्याग करना पड़ता है। हमारा आंदोलन सही दिशा में रहे, यह सुनिश्चित करना जरूरी है।”

साक्षी मलिक ने यह भी बताया कि उनके पास भी कई ऑफर आए हैं, लेकिन उन्होंने फैसला किया है कि वे अपनी लड़ाई को अंतिम तक जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, “जब तक रेसलिंग में बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”

11 सिंतबर को करेंगी नामांकन

Whatsapp Channel Join

विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव में भाग लेंगी और जींद जिले की जुलाना सीट से उनका टिकट तय माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा ने विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट को टिकट नहीं दिया है। इस वजह से विनेश के लिए दादरी सीट का विकल्प भी खुला है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी। बजरंग पूनिया को कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक का जिम्मा मिल सकता है। वह झज्जर की बादली सीट पर दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इंकार कर दिया है। बजरंग को संगठन में भी एक बड़ा पद मिल सकता है और वह पूरे हरियाणा में प्रचार करेंगे।

अन्य खबरें