Hitman Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का आज 37वां जन्मदिन है। रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियार की शुरुआत स्पिनर के तौर पर की थी। रोहित अपने खेल के दम पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते है और वनडे फॉर्मेट में वो तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के अकेले बैट्समैन है साथ ही वनडे का बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी उन्हीं के नाम पर दर्ज है।
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत एक ऑफ स्पिनर के रुप में की थी लेकिन बाद में उन्होंने अपने कोच लाड शर्मा की सलाह पर बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरु किया जिसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित पहले निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते थे, लेकिन जैसे ही उन्हें ओपनर बनाया गया सारी कहानी बदल गई और वो हिटमैन बन गए। रोहित शर्मा ने अपनी स्पोर्ट्स मैनेजर रितिका सचदेह से 13 दिसंबर 2015 में शादी की थी और दोनों की एक प्यारी बच्ची भी है।
रोहित के नाम दर्ज कई रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारुपों में कप्तानी करने वाले रोहत शर्मा बतौर बल्लेबाज काफी सफल है और कई कमाल के रिकॉर्ड्स उनके नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को वनडे प्रारुप की सबसे बड़ी 264 रन की पारी खेली जो अब तक अटूट है तो वहीं वो टी20 इंटरनेशनल क्रेकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी है। रोहित शर्मा के नाम पर एक वनडे में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित शर्मा के नाम पर एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित शर्मा वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी है।
500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा भारत की तरफ से 500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज है और उन्होंने ये उपलब्धि आईपीएल 2024 के दौरान हासिल की । रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी की और उनकी कप्तानी में इस टीम ने 5 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रोहित शर्मा आईपीएल में हैट्रिक वेकेट लेने का कमाल भी कर चुके है।
59 टेस्ट मैचों में 4137 रन
हिटमैन ने भारत के लिए अब तक 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन बनाए है और इसमें उन्होंने 12 शतक लगाए है। उनका बेस्ट स्कोर 212 रन है। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 262 वनडे मैचों में 10,709 रन बनाए हैं। जिसमें 31 शतक शामिल है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है। वहीं टी20 में उन्होंने भारत के लिए 151 मैचों में 3974 रन बनाए है। जिसमें 5 शतक शामिल है और उनका बेस्ट स्कोर इस प्रारुप में 121 रन है।