हमला

मोबाइल देखने पर विवाद: मेरठ में पति ने गुस्से में पत्नी की कमर में घोंपी कैंची, दूसरी शादी से पहले ही चल रहा था तनाव

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मोबाइल फोन पर कुछ देखने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई मामूली बहस ने हिंसक रूप ले लिया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के इत्तेफाक नगर में यह घटना उस समय घटी जब साकिब नामक युवक ने अपनी पत्नी लाइबा पर जानलेवा हमला कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को लाइबा अपने मोबाइल पर कुछ देख रही थी। इसी बात को लेकर उसके पति साकिब ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच पहले बहस हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। बहस के दौरान साकिब ने आपा खो दिया और पास में रखी कैंची उठाकर लाइबा की कमर में घोंप दी।

घटना की आवाज सुनकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग जब मौके पर पहुंचे, तब तक साकिब वहां से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल लाइबा को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Whatsapp Channel Join

पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, साकिब की पहले से एक पत्नी और परिवार है, जिससे उसकी दूसरी पत्नी लाइबा के साथ लगातार विवाद होता रहता था।

फिलहाल पुलिस ने साकिब के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

अन्य खबरें