UP Board Result 2024 Live

UP Board Result 2024 Live : यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज, 55 लाख विद्यार्थियों का खत्म हो जाएगा इंतजार

उत्तर प्रदेश Education

UP Board Result 2024 Live : यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। 10वीं और 12वीं के संयुक्त रूप से करीब 55 लाख विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड के कार्यालय पर की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट देख सकेंगे।

गौरतलब है कि बोर्ड ने 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित करने का दिन निर्धारित कर लिया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को इसके लिए शासन से भी अनुमति मिल गई है। बोर्ड के अध्यक्ष दिब्यकांत शुक्ला आज दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित करेंगे। यूपी बोर्ड के अध्यक्ष आज 20 अप्रैल को प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में पत्रकारवार्ता के दौरान रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस दौरान वह दोनों कक्षाओं टॉपर लिस्ट अलग-अलग जारी करेंगे। रिजल्ट के साथ ही उत्तीर्ण प्रतिशत भी बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् कार्यालय सचिव द्वारा रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय को लेकर कल प्रेस रिलीज जारी की गई थी। जिसमें बताया गया कि वर्ष 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद् मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।

परिणाम

बता दें कि आज रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर लेगा। दरअसल अधिकतर यूपी बोर्ड का रिजल्ट मई और जून तक आता था। हालांकि पिछली बार बोर्ड ने 25 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर बीते सालों के मुकाबले जल्दी रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया था। आज रिजल्ट जारी करके बोर्ड अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एक और नया रिकॉर्ड कायम करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र अपने नाम से भी अपना रिजल्ट खोज सकते हैं। यूपी बोर्ड के छात्रों के पास एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट पाने की सुविधा भी होती है।

Whatsapp Channel Join

इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। डिजिलॉकर यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर परिणाम जांचने का महत्वपूर्ण तरीका है। मार्कशीट तक पहुंचने के लिए नीचे उल्लिखित चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका देखी जा सकेगी। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं। इसके बाद आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके साइन अप करें। डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें। मार्कशीट प्राप्त करने के लिए कक्षा 10वीं में से चुनें। उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल, इंटर परीक्षा बोर्ड चुनें। रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से यूपी बोर्ड से उत्तीर्ण होने का वर्ष चुनें। यूपी बोर्ड परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।