उत्तराखंड में आज 9 नवंबर को 25 वां राज्य स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून कचहरी स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें। इस अवसर पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के गठन में प्रदेश के आंदोलनकारियों की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लगभग चार दशकों तक संघर्ष किया। इन आंदोलनकारियों के बलिदान के कारण ही उत्तर प्रदेश से अलग एक पर्वतीय राज्य का निर्माण संभव हो सका।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अब अपनी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों का स्मरण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के प्रगति के लिए निरंतर काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान भी पहुंचे।