budget praised by BJP, Congress reject - 3

BJP ने सीएम नायब सैनी को दिल्ली बुलाया, हरियाणा के प्रत्याशियों की सूची कभी भी

विधानसभा चुनाव राजनीति हरियाणा

हरियाणा में BJP प्रत्याशियों की सूची कभी भी जारी हो सकती है। नायब सैनी को BJP आलाकमान ने दिल्ली तलब कर लिया है। BJP में काफी मंथन के बाद 55 नामों पर सहमति बन गई है। एकाध दिन में नामों की घोषणा हो सकती है। इसीलिए सीएम नायब सिंह सैनी को दिल्ली बुलाया गया। इससे पहले हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली और सतीश पुनिया के साथ चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने माथापच्ची की।

BJP सूत्रों का कहना है कि पिछले वीरवार को हुई चुनाव कमेटी की बैठक में आधा से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम तय कर लिये गए लेकिन कुछ नामों को लेकर अब भी पेंच फंसा हुआ है। सीएम सैनी किस जगह से चुनाव लड़ेंगे, उनके और प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली के अलग-अलग बयान के बाद संशय पैदा हो गया है। वैसे बताया जा रहा है कि ज्यादा संभावना सैनी के लाडवा से लड़ने की ही है। करनाल से उनकी जगह सांसद अरविंद शर्मा को मैदान में उतारा जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव का टिकट कन्फर्म हो गया है।

इसके अलावा BJP के कुछ और नामों पर सहमति बन गई है अगर कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ तो इनकी घोषणा एकाध दिन में हो जाएगी। इन नामों में लोहारू से पंचकूला से ज्ञानचंद गुप्ता, बादली से ओम प्रकाश धनखड़, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु, जींद से कृष्ण मिड्डा, कैथल से लीलाराम गुर्जर, फरीदाबाद से विपुल गोयल, तोशाम से श्रुति चौधरी, अंबाला कैंट से अनिल विज, बवानी खेड़ा विशंभर वाल्मीकि, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, पलवल से दीपक मंगला, वल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा, सोहना संजय सिंह, महेंद्रगढ़ रामबिलास शर्मा,जगाधरी से कंवर पाल गुर्जर, थानेसर सुभाष सुधा, पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा, के नाम शामिल हैं।

JJP MLA Babli supports Congress - 2

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली आज BJP में शामिल होंगे
कांग्रेस से टिकट के लिए मना कर दिए जाने के बाद पूर्व मंत्री और जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली सोमवार को दिल्ली में BJP में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि उनको केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर BJP में शामिल करवाएंगे। बबली केंद्रीय मंत्री के कट्टर समर्थकों में हैं, इसीलिए उनको खट्टर ने मंत्री भी बनाया था लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में बबली पाला बदल कर कुमारी शैलजा के साथ चले गए थे और उनका समर्थन किया था। लेकिन वे कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। उनको यह विश्वास था कि कांग्रेस उनको टिकट दे देगी। परंतु हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने ही यह सार्वजनिक किया कि देवेंद्र बबली नने उनसे मुलाकात की थी लेकिन उनको टिकट देने से मैं ने मना कर दिया गया था।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *