Deepak Babaria

बगावत के डर से CONGRESS की सूची में देरी की आशंका

विधानसभा चुनाव हरियाणा

पहली सूची के बाद Congress में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं। कई जगह टिकट के चाहवान निर्दलीय के तौर पर चुनावी ताल ठोकने का ऐलान कर रहे हैं। इसे देखते हुए Congress ने शेष 58 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा में देरी की रणनीति बनाई है। अंतिम लिस्ट नामांकन की अंतिम तिथि से सिर्फ एक या दो दिन पहले आ सकती है।

Congress ने पहली सूची में 32 प्रत्याशी घोषित किए, इनमें भी 28 मौजूदा विधायक हैं।  टिकट नहीं मिलने पर बरोदा से कपूर नरवाल और बहादुरगढ़ से राजेश जून ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। साढ़ौरा से बृजपाल छप्पर भी खुलकर विरोध में उतर आए हैं। शाहबाद में जजपा से आए रामकरण काला और नीलोखेड़ी में निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर के साथ ही जुलाना में ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिए जाने पर स्थानीय दावेदारों में रोष है। जुलाना में टिकट के 88 दावेदार थे, लेकिन यहां बाहरी उम्मीदवार उतार दिया गया। असंतुष्टों का कहना कि जब मौजूदा विधायकों को ही चुनाव लड़ाना था तो क्यों आवेदन के नाम पर 20-20 हजार रुपये लिए गए।

Congress को हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, दादरी, कैथल, गुरुग्राम जिले में बगावत का सबसे अधिक डर है। वहां से एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इन जिलों में कांग्रेस टुकड़ों में लिस्ट जारी कर सकती है। हरियाणा Congress के प्रभारी दीपक बाबरिया का दावा है कि 71 सीटों पर सहमति बना ली गई है।

Whatsapp Channel Join

Congress की लिस्ट जारी होने के बाद असंतुष्ट नेता नाराजगी दर्ज कराने के लिए दिल्ली स्थित Congress मुख्यालय पहुंच रहे हैं। यहां वह दो बार दीपक बाबरिया का घेराव कर चुके हैं। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें असंतुष्टों से घिरे बाबरिया असहज स्थिति में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में बाबरिया को घेरे असंतुष्ट नेता गुस्से में कह रहे हैं कि हम पिछले पांच सालों से अपने- क्षेत्रों में सक्रिय हैं। तय शुल्क देकर हमने आवेदन किया, लेकिन टिकट उन लोगों को दिया, जिन्होंने आवेदन तक नहीं किया। कार्यकर्ताओं की यह बातें सुनकर बाबरिया भावुक हो गए। लोगों ने पानी पिलाकर उनका हौसला बंधाते हुए कहा कि आप जो भी फैसला लेंगे, वह हमें मान्य होगा।

अन्य खबरें