Rewari: चुनाव आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से बीजेपी के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी विधानसभा वाइज मीटिंग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में बीजेपी की प्रदेश सचिव रेणु डाबला कोसली विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पहुंचीं।
जानकारी के मुताबिक कोसली हलके के गांव बरेली में शुक्रवार को हुई बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में विधायक लक्ष्मण यादव और कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश के बीच विवाद हो गया। जैसे ही प्रेम प्रकाश ने विधायक लक्ष्मण यादव को उंगली दिखाते हुए उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने हलके में पार्टी का हाल बुरा कर दिया है, तो विधायक ने गुस्से में आकर उसकी उंगली मरोड़ दी।
झगड़े ने लिया तूल
विधायक और कार्यकर्ता के बीच की यह बहस थप्पड़-चट्टू तक पहुंच गई। मंडल अध्यक्ष इंद्र ने प्रेम प्रकाश को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद पार्षद सुरेंद्र माडिया ने बीच-बचाव की कोशिश की। लेकिन इसके बाद मंडल अध्यक्ष और पार्षद के बीच भी झड़प हो गई। इस हंगामे से प्रदेश सचिव रेणु डाबला असहज हो गईं और वे विधायक के साथ मीटिंग छोड़कर चली गईं।
वीडियो देने से इनकार
इस घटना का वीडियो बनाने वालों ने इसे सार्वजनिक करने से मना कर दिया। हालांकि, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस घटना पर खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं और इसे एक सामान्य बहस बता रहे हैं।
विधायक का बयान
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि मीटिंग में केवल पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया था, लेकिन प्रेम प्रकाश, जो सीएम के पूर्व OSD अभिमन्यु यादव का करीबी बताया जा रहा है, वहां माहौल खराब करने के इरादे से आया था। उन्होंने कहा कि विवाद बढ़ने से पहले ही हमने इसे शांत करने की कोशिश की और कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
माहौल खराब करने का आरोप
विधायक ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रकाश, जो टिकट के दावेदारों के कहने पर वहां आया था, ने जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इस घटना के बाद पार्टी पदाधिकारियों को इस मामले की जांच करनी चाहिए।