Copy of हरियाणा में दहेज के लिए पत्नी पति को 13 साल की सजा 18

अमेरिका के टैरिफ के बाद भारत के कपड़ा निर्यात को बड़ा झटका, जानें पूरी खबर

World बड़ी ख़बर

➤डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ 50% कर दिया
➤अमेजन, वॉलमार्ट, टारगेट और गैप ने भारत से ऑर्डर रोक दिए
➤भारतीय कपड़ा-परिधान उद्योग को 4-5 अरब डॉलर का नुकसान होने का खतरा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर आयात कर (टैरिफ) को दोगुना कर 50% कर दिया है। इस फैसले के बाद अमेजन, वॉलमार्ट, टारगेट और गैप जैसी बड़ी अमेरिकी रिटेल कंपनियों ने भारत से कपड़ा और परिधान के ऑर्डर रोक दिए हैं। यह कदम भारतीय निर्यातकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि अमेरिका भारत के कपड़ा और परिधान का सबसे बड़ा खरीदार है।

सूत्रों की मानें तो अमेरिकी कंपनियां इस टैरिफ के अतिरिक्त बोझ को साझा नहीं करना चाहतीं और चाहते हैं कि पूरी लागत भारतीय कंपनियां उठाएं। इससे भारत से निर्यात की लागत में 30% से 35% तक की वृद्धि हो सकती है, जिससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगा हो जाएगा।

Whatsapp Channel Join

विशेषज्ञों का कहना है कि इस फैसले से अमेरिका को जाने वाले ऑर्डर में 40% से 50% की कमी आ सकती है, जिससे भारत को लगभग 4 से 5 अरब डॉलर का नुकसान होगा। कपड़ा-परिधान उद्योग, जो भारत के कुल निर्यात का बड़ा हिस्सा है, इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित होगा।

2024-25 में भारत के कपड़ा निर्यात की कुल कीमत 36.61 अरब डॉलर थी, जिसमें 28% हिस्सा अकेले अमेरिका का था। भारतीय कंपनियों को डर है कि अब उनके ऑर्डर बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों को मिल सकते हैं, जहां टैरिफ केवल 20% है।

भारत की कई बड़ी कंपनियां अपनी कुल बिक्री का 40% से 70% हिस्सा अमेरिका से कमाती हैं। यदि ऑर्डर कम हुए तो इससे रोजगार और उद्योग दोनों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकार इस मसले पर अमेरिका के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं निकल पाया है।