नाबालिक

Panipat: गर्भवती हुई 12 साल की नाबालिक, तबीयत खराब होने पर हुआ खुलासा

पानीपत

Panipat के एक गांव 12 साल की नाबालिक के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पीड़िता को जब पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि वह गर्भवती है।

मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और पानीपत में मजदूरी करता है। कुछ महीने पहले तक उनका परिवार बिहार में ही था। एक दिन नाबालिक लड़की के माता-पिता खेतों में गए हुए थे, घर पर उस लड़की के सिवा कोई नहीं था,तभी उसका जीजा घर पर आया और अपनी साली के साथ संबंध बनाए।

दो-तीन दिन पहले जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसके घर वाले उसे सरकारी अस्पताल में लेकर गए, जहां जांच में दौरान पता चला कि वह 2 महीने की गर्भवती है। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया है। परिवार का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करने से उनकी बड़ी बेटी का घर टूट जाएगा। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बिहार के संबंधित थाने में भेज दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें