मंगलवार को करें हनुमान व्रत मंगल दोष और शनि साढ़ेसाती से मिलेगी राहत 2

सीजफायर ऐलान के 5 घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर दागीं बैलिस्टिक मिसाइलें, 3 की मौत, बीर्शेबा शहर में भारी तबाही

हरियाणा की बड़ी खबर


➤ ट्रम्प के सीजफायर ऐलान के कुछ घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 4 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं
➤ बीर्शेबा शहर में एक मिसाइल गिरने से 3 की मौत, कई घायल, इमारतें ध्वस्त
➤ ईरान ने अमेरिका के कतर स्थित मिलिट्री बेस पर भी किए थे मिसाइल हमले


Iran missile attack on Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर का ऐलान करने के करीब 5 घंटे बाद ही ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने कुल 4 मिसाइलें दागीं, जिनमें से एक बीर्शेबा शहर में एक रिहायशी इमारत पर गिरी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले में कई इमारतें, वाहन और सार्वजनिक ढांचे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कुछ घंटे पहले ही सीजफायर की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था, “जब तक इजराइल ईरानियों पर हमले नहीं रोकता, तब तक कोई युद्धविराम नहीं हो सकता।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर इजराइल हमले रोके, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर ऐलान किया था कि दोनों देश अगले 12-12 घंटे तक एक-दूसरे पर हमले नहीं करेंगे और इसके बाद स्थायी सीजफायर लागू हो जाएगा। हालांकि इजराइल की ओर से आधिकारिक रूप से सीजफायर की पुष्टि नहीं की गई थी।

इससे पहले ईरान ने सोमवार देर रात अमेरिका के कतर स्थित अल-उदीद मिलिट्री एयरबेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि इनमें से 18 को अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि ईरान ने हमले से पहले अलर्ट जारी कर दिया था।

तेहरान में इस हमले के बाद ईरानी नागरिकों ने जश्न मनाया, मोटरसाइकिल रैली निकाली गई और महिलाओं ने सड़कों पर आतिशबाजी के साथ प्रदर्शन किया। वहीं इजराइली नागरिकों को सरकार ने बंकरों में रहने की सलाह दी है, क्योंकि इजराइल में बीते एक घंटे में तीन बार एयर सायरन बज चुके हैं।