➤ हरियाणा BJP 6 जुलाई तक 27 जिलों में घोषित करेगी जिला संगठन
➤ पंचकूला में जिलाध्यक्षों की मीटिंग, दो दिन चलेगा मंथन
➤ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 जुलाई को करेंगे तीन कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलावों की शुरुआत कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने घोषणा की है कि राज्य के सभी 27 जिलों में 6 जुलाई से पहले नया संगठन गठित कर दिया जाएगा। इसके लिए पंचकूला बीजेपी मुख्यालय में सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की दो दिवसीय संयुक्त बैठकें आयोजित की जा रही हैं, जो पार्टी के संगठन पर्व का हिस्सा हैं।
बड़ौली ने कहा कि पार्टी की रणनीति के तहत बृहस्पतिवार को 9 जिलों के – पंचकूला, अंबाला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत और गोहाना – जिलाध्यक्षों से विचार-विमर्श किया गया। शुक्रवार को बाकी 18 जिलों के अध्यक्षों के साथ बैठक होगी।
इन बैठकों में संगठन महामंत्री फनेंद्र नाथ शर्मा और प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता भी मौजूद हैं। सभी जिलों से नामों पर सहमति लेने के बाद 4 जुलाई को लिस्ट दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय को भेजी जाएगी, और फिर 6 जुलाई को संगठन का सार्वजनिक ऐलान किया जाएगा।
इसी दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हरियाणा से जुड़ी बड़ी घोषणाएं करेंगे। वह दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से कुरुक्षेत्र, झज्जर और सिरसा जिलों के नए बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह प्रदेश के कार्यकर्ताओं से संवाद और ग्राउंड रिपोर्ट का फीडबैक भी लेंगे। यह पूरा कार्यक्रम संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है।