Copy of Add a heading7

फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी को खाली करने का नोटिस: 60 एकड़ जमीन पर बसे 8 हजार घरों पर संकट, 10 जुलाई से हो सकती है ज़बरन कार्रवाई

हरियाणा की बड़ी खबर

प्रशासन ने 8,000 मकानों को खाली करने का नोटिस जारी किया, 15 दिन में जगह खाली करने का आदेश
स्थानीय लोगों ने किया विरोध, सैनिक कॉलोनी-मस्जिद चौक रोड को किया जाम
10 जुलाई के बाद हो सकती है पुलिस सहायता से ज़बरन खाली कराने की कार्रवाई



फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी, जो करीब 60 एकड़ जमीन पर फैली हुई है और जहां लगभग 8,000 मकान बने हुए हैं, अब बड़े संकट में है। जिला प्रशासन ने इस कॉलोनी को गैरकानूनी कब्जा मानते हुए 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी किया है। यदि लोग स्वयं कॉलोनी नहीं छोड़ते, तो 10 जुलाई से ज़बरन हटाने की कार्रवाई की जा सकती है।

यह जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की बताई जा रही है और प्रशासन का कहना है कि यहां का अतिक्रमण विकास कार्यों में बाधा बन रहा है। नायब तहसीलदार विजय सिंह की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है।

Whatsapp Channel Join

प्रशासन के नोटिस के बाद शुक्रवार को लोगों ने विरोध स्वरूप सैनिक कॉलोनी–मस्जिद चौक रोड को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया और सैकड़ों वाहन फंस गए। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वे पिछले कई दशकों से यहां रह रहे हैं और उनके पास बिजली कनेक्शन, आधार कार्ड, वोटर ID, हाउस टैक्स रसीदें तक हैं। ऐसे में यदि कॉलोनी अवैध है, तो उन्हें ये सुविधाएं कैसे मिलीं? कुछ लोगों ने कहा कि यदि उन्हें निकाला गया तो वे सड़कों पर आ जाएंगे।

हालांकि अभी तक कोई पुनर्वास योजना घोषित नहीं की गई है। प्रशासन इस मामले में सख्त है और चेतावनी दी है कि विरोध होने पर पुलिस बल की मदद से कार्रवाई की जाएगी।

Tagged