➤ बाइक सवार दो युवकों पर 15 से ज्यादा राउंड फायरिंग, एक की मौके पर मौत
➤ मृतक ऋषि लोहान पर हत्या, फिरौती व अपहरण समेत 12 आपराधिक केस दर्ज
➤ गंभीर रूप से घायल युवक रोहतक PGI रेफर, गैंगवार की गूंज से पुलिस अलर्ट
हरियाणा के जींद जिले में बाइक सवार दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। गोलीबारी की यह वारदात रोहतक से जींद में प्रवेश करते समय हुई, जहां 15 से ज्यादा गोलियां चलाई गईं। मृतक की पहचान राजपुरा भैंण गांव निवासी ऋषि लोहान के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक उसी गांव का मनीष बताया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर पहले से ही रेकी कर रहे थे और बाइक पर सवार दोनों युवकों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ऋषि लोहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीष को गंभीर हालत में जींद से PGI रोहतक रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक ऋषि लोहान पर हत्या, फिरौती, अपहरण जैसे 12 संगीन आपराधिक केस दर्ज थे और वह लंबे समय से पुलिस रडार पर था। मामले में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ दिन पहले मृतक का गैंग के एक सदस्य से विवाद हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।