weather 24 3

धमाल 4 में लौटी एक जानी-पहचानी हसीना, जिसे देख सोशल मीडिया पर मच गया शोर!

Bollywood News Hindi Bollywood Stars

मुंबई: कॉमेडी फिल्मों की हिट फ्रेंचाइज़ी “धमाल” का चौथा भाग यानी “धमाल 4” अब आधिकारिक रूप से फ्लोर पर है। सुपरस्टार अजय देवगन की अगुवाई में फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल मालशेज घाट में पूरा कर लिया गया है और अब मुंबई में इसका अगला चरण शुरू हो चुका है। अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा – “The madness is BACK!” इस कैप्शन के साथ उन्होंने सेट से अपने को-स्टार्स के साथ तस्वीर भी साझा की।

फिल्म में स्टार कास्ट की बात करें तो, दर्शकों के चहेते किरदार फिर से लौट रहे हैं – रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, विजय पाटकर, संजेदा शेख और उपेंद्र लिमये जैसे कलाकार फिल्म में नजर आएंगे। लेकिन इस बार नई चमक के साथ वापसी कर रही हैं एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, जो पहले भी ‘टोटल धमाल’ में नजर आ चुकी हैं। इस बार उनका किरदार ज्यादा प्रभावशाली और ग्लैमरस होगा।

वहीं, फिल्म में एक खास ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं अभिनेता रवि किशन, जो विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब किसी “धमाल” फिल्म में एक ठोस निगेटिव किरदार जोड़ा गया है, जिससे कॉमेडी के साथ एक नया ड्रामा और सस्पेंस भी जुड़ने की उम्मीद है।

Whatsapp Channel Join

फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं इंद्र कुमार, जिन्होंने पिछली सभी कड़ियों का निर्देशन किया है। इस बार फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन, भूषण कुमार, और कुमार मंगत पाठक। खबरों के अनुसार, धमाल 4 की शूटिंग साल के अंत तक पूरी की जाएगी और इसे ईद 2026 के आसपास रिलीज़ किया जा सकता है।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। अजय देवगन द्वारा साझा की गई तस्वीर में पूरी स्टारकास्ट नजर आई, जिससे फैंस को यह संकेत मिल गया कि एक बार फिर बड़े परदे पर कॉमेडी का धमाका होने वाला है।