BIGG BOSS

15 August के महामुकाबले में इस Film ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, जानिए पहले दिन का कलेक्शन

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

15 August को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ का महाक्लैश हुआ। जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की Film ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है।

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड थे और उम्मीद के मुताबिक इस फिल्म ने अपने फैन्स को जरा भी निराश नहीं किया। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं कमाई के मामले में भी ‘स्त्री 2’ ने इतिहास रचते हुए हाई सेंचुरी लगा डाली है।

‘स्त्री 2’ साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी

फैंस को सिरकटे का आतंक इतना पसंद आ रहा है कि ‘स्त्री 2’ साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री 2’ ने ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ को काफी पीछे छोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की है।

‘स्त्री 2’ ने की इतने करोड़ की कमाई

बता दें कि पहले ही दिन ‘स्त्री 2’ ने 46 करोड़ की कमाई की। अगर फिल्म का पेड प्रीव्यू को भी शामिल किया जाए तो ‘स्त्री 2’ ने 54.35 करोड़ की कमाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड की 10 टॉप फिल्म की लिस्ट में ‘स्त्री 2’ 7वें स्थान पर मानी जा रही है।

वेदा फिल्म और ‘खेल खेल में’ की बात की जाए तो इन फिल्मों को इतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया। बता दें कि‘वेदा’ ने रिलीज के पहले दिन 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वही अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 5 करोड़ की कमाई की है।

‘स्त्री 2’ की कहानी

पार्ट वन में स्त्री ने पुरुषों का अपहरण किया था, मगर इस बार कहानी में एक नए भयानक दानव सरकटा की एंट्री होती है। सरकटा महिलाओं का अपहरण करता हुआ दिख रहा है। कहानी उसी चंदेरी गांव से शुरू होती है, जहां कल तक लोग स्त्री के आतंक से डरते थे , लेकिन अब गांव के लोग दीवारों पर लिखते है ‘ओ स्त्री रक्षा करना’। गांव में सब ठीक ही चल रहा होता है कि एक दिन अचानक बिट्टू की गर्लफ्रेंड चिट्टी को सरकटा ले जाता है और बेनाम स्त्री सरकटें से सबको बचाती है।

एक्टर्स ने किया कमाल

अब एक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव उर्फ बिक्की की टाइमिंग कमाल है। उन्होंने बिक्की के कैरेक्टर को ऐसा पकड़ा है जो बाकी किसी के बस की बात नहीं। अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति भी अच्छा साथ देते हैं। वही श्रद्धा कपूर की बात की जाएं तो उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। उनकी जिस तरह की अनाम और रहस्यमय छवि बनाई गई है, उसे श्रद्धा कपूर ने बहुत ही ईमानदारी के साथ परदे पर पेश किया है।

बता दें कि साल 2018 में स्त्री 1 रिलीज हुई थी। स्त्री को 54.88 करोड़ रूपये का नेट कलेक्शन करने में 6 दिन का समय लग गया था, लेकिन ‘स्त्री 2’ शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जहां ‘जवान’ ने 65.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं ‘पठान’ ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

‘स्त्री 2’ का बजट 60 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘स्त्री 2’ का बजट 60 करोड़ रुपये के आस-पास है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म पहले दो दिनों में ही बजट के पार कमाई कर लेगी। वहीं, अभी भी इंतजार है कि फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा। फिल्म पहले दिन ही हिट बनने की राह पर निकली हुई दिख रही है। 

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *