➤ कनक ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड
➤ यूथ कैटेगरी 10 मीटर शूटिंग में रचा इतिहास
➤ रोहतक लौटी तो हुआ भव्य स्वागत
रोहतक जिले के सुनारिया गांव की कनक बुधवार ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया है। कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त तक आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में कनक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूथ कैटेगरी 10 मीटर शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही टीम इवेंट में भी उन्होंने दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कनक की इस उपलब्धि ने हरियाणा और देशभर के खेल प्रेमियों को गौरवान्वित किया है।
रविवार को जब कनक गोल्ड मेडल जीतकर रोहतक लौटीं, तो शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के बीच कनक का सम्मान किया गया। कनक ने कहा कि यह जीत उनके माता-पिता, कोच और समर्थकों के आशीर्वाद और मेहनत का नतीजा है। उन्होंने भविष्य में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने का संकल्प भी जताया।
हरियाणा सरकार की ओर से भी कनक को बधाई संदेश भेजा गया है और उम्मीद जताई गई है कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश की अन्य बेटियां भी प्रेरित होंगी।

