https:the-nun-2-part-hua-relifahetehabad-me-apne-dost-ki-traf-se-panchayati-krne-gye-do-bhaiyo-ko-pitase-janiye-movie-k-reviews//citytehelka.in/bhiwhttp://citytehelka.in/fathehabad-me-dost-ki-panchayati-krne-gye-dono-bhaiyo-ko-pita-teen-k-khilaf-kas-darj/ani-me-liberary-padhne-aaye-student-ki-yuvkon-ne-milkar-ki-pitai/

पंचायती बनकर गए दोनों भाईयों के साथ मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबाद

फतेहाबाद में दो भाईयों से मारपीट का मामला सामने आया है। पंचायत में किसी बात लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके साथ वहां युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फतेहाबाद की रतिया चुंगी पर एक पंचायत में आना पंजाब के आहलुपुर निवासी दो भाइयों को महंगा पड़ गया। उन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर उनको घायल कर दिया। आरोप है कि उनकी गाड़ी में भी तोड़ फोड़ की गई। यह लोग अपने एक दोस्त की पत्नी के मामले में पंचायत में आए थे। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दोस्त की पंचायती करने गए थे दोनों भाई

पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि वह ट्रक चालक है। मेरे साथी रतिया के धर्मसिंह की पत्नी उसको छोड़कर खजानसिंह के साथ चली गई थी। जिसकी समस्या के समाधान के लिये वो और उसका भाई दर्शन सिंह होंडा अमेजा कार में सवार होकर खजानसिंह के गांव अपने साथी की पंचायती के तौर पर आए थे।

खजानसिंह ने की दोनों भाईयों के साथ मारपीट

सुखदेव सिहं ने बताया कि पंचायत में खजान सिंह का भाई निशानसिंह और उसके साथ राणासिंह नाम का व्यक्ति और एक अन्य नौजवान हाजिर थे। जो हमने धर्मसिंह की पत्नी के बारे में बातचीत करनी शुरू की तो खजानसिंह ने आवेश में आकर मुझे कहा कि तू क्या साला लगता है जो पंचायती करने आया है और उन्होंने उस पर और उसके भाई पर हमला बोल दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी तक आए तो गाड़ी से तोड़फोड़ की गई और इस दौरान उसका मोबाइल भी गिरकर टूट गया।

जान से मारने की दी धमकी

उसने बताया कि इसके बाद उन्होंने उनको जान से मारने की धमकी दी। वह नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती हुए, जहां गंभीर चोटों के चलते उनको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। शहर पुलिस ने इस संबंध में सुखदेव की शिकायत पर खजान सिंह, निशान सिंह व राणाा सिंह के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है।