पानीपत के गांव डाहर में स्मार्ट हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब की ओर से 53 किलोग्राम भार वर्ग की महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव डाहर की बेटियों ने सभी टीमों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में गांव की बेटियों ने चैंपियन होने का गौरव हासिल किया, जबकि मुकाबले में गांव लाठ की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जींद के गांव लुदाना और नंबरदार खेल अकादमी की टीमें सयुंक रुप से तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता में मोर म्यूजिक कंपनी और उसके डायरेक्टर तरुण का योगदान रहा। वहीं डाहर गांव के ग्रामीणों और आसपास क्षेत्र के लोगों ने उत्सुकता के साथ प्रतियोगिता में मुकाबले का आनंद लिया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मोर म्यूजिक कंपनी व हॉर्स पावर न्यूट्रिशन की तरफ से पुरस्कार वितरित किए गए। इससे पहले सबसे रोचक मुकाबला उसे समय देखने को मिला जब नेपाल की टीम गांव डाहर की बेटियों बीच कांटे की टक्कर के साथ मुकाबला खेला इस मुकाबले में सभी दर्शकों ने भारत माता के जयकारों के साथ पूरे माहौल को उत्साहित कर दिया।
गांव की बेटियों ने नेपाल की बेटियों के साथ जबरदस्त टक्कर देने पर पूरे गांव में बेटियों की प्रशंसा की गई। इस दौरान प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक जोगिंद्र सिंह नंबरदार को गांव वासियों ने सम्मान के साथ पगड़ी पहनाकर और गद्दा व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया अंत में सभी प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर अतिथियों सहित ग्रामीण व आसपास क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।