अपनी मानदेय को बढ़ाने के लिए पिछले डेढ़ महीने से आशा वर्कर हड़ताल पर बैठी हुई है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद, पलवल और नूह जिले की सभी आशा वर्कर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के कार्यालय का घेराव करने के लिए पहुंची। बडखल चौक से पैदल मार्च करते हुए काफी संख्या में तीन जिलों से आई आशा वर्करों को रोकने के लिए पुलिस बल भी बेरिगेट के साथ तैनात की गई। इसके बावजूद भी आशा वर्करों ने बैरिगेट को हटाकर मंत्री के कार्यालय के पास पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
फरीदाबाद जिले से आशा वर्कर यूनियन की प्रधान हेमलता ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का घेराव करने की रणनीति 3 दिन पहले बना ली गई थी। सभी आशा वर्करों को आज यह घेराव करना था, इसलिए तीन जिले पलवल, नूह और फरीदाबाद की सभी आशा वर्कर आज केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का घेराव करने के लिए पहुंची पर दिल्ली में विशेष सत्र चलने की वजह से मंत्री अपने कार्यालय पर नहीं मिले।
22 को केंद्रीय मंत्री से मिलने पहुंचेगी वर्कर
मंत्री के कार्यालय से यह कहा गया कि आज मंत्री कार्यालय पर नहीं है, लेकिन 22 तारीख को कुछ लोग कार्यालय पर आकर मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। आज इसीलिए आज की रणनीति को यहीं पर समाप्त कर सभी आशा वर्कर अपने धरना स्थल पर चली गई है। 22 तारीख को प्रधान सहित कुछ आशा वर्कर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर से मिलने के लिए आएगी।
जेल भरो आंदोलन करेगी
उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से लगातार अभी आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल प्रदेश की हर जिले में जारी है। जब तक सरकार मांगों को मानती नहीं हड़ताल खत्म नहीं होगी। 25 सितंबर को प्रदेश भर की सभी आशा वर्कर जेल भरो आंदोलन करेगी। जिसमें फरीदाबाद से भी आशा वर्कर इस जेल भरो आंदोलन में भाग लेगी।