कस्बे की अनाज मंडी में बाजरा खरीद न होने पर किसानों ने दादरी-रेवाड़ी रोड को जाम किया है। किसानों का कहना है कि टोकन काटने के बावजूद भी बाजरा नहीें खरीदा जा रहा है। डीएसपी अनिल और एसएचओ तेलुराम ने किसानों को समझाया और खरीद शुरू करवाने की बात की। बाद में हैफेड के डीएम मांगेराम ने खरीद कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
अनाज मंडी में पूर्व निधारित शेड्यूल के तहत गांव कादमा व बिलावल के पंजीकृत किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाजरा भरकर मंडी पहुंचे लेकिन उनको मंउी में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मंडी में न तो आढ़ती है और न ही बारदाना है। किसान रमेश, विकास, संजय, साधुराम आदि ने बताया कि मंडी में खरीद शुरू नहीं की गई। दोपहर तक खरीद का इंतजार किया गया लेकिन खरीद न होने पर दादरी-रेवाड़ी रोड मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल कुमार, एसएचओ तेलुराम मौके पर पहुंचे।
एसडीएम ने दिए तुरंत बाजरा खरीदने के आदेश
इस दौरान किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंच कर एसडीएम डॉ. विरेंद्र सिंह से मुलाकात की जिस पर एसडीएम ने हैफेड खरीद एजेंसी के जिला प्रबंधक को मंडी में बुला कर तुरंत प्रभाव से खरीद शुरू करने के निर्देश दिए लेकिन देर सायं तक मंडी में बारदाना न पहुंचने के कारण खरीद शुरू नहीं हुई। किसानों ने विधायक सुखविंद्र मांढ़ी के समक्ष भी यह मांग रखी।